धोखाधड़ी-संबंधी चेतावनी देनेवाला पृष्ठ

प्रिय ग्राहक,

हम अपनी रोजमर्रा की गतिविधियों के लिए इंटरनेट पर निर्भर रहते हैं. इस सुविधा के साथ साथ धोखेबाजों का भी खतरा होता हैं क्योंकि ठगनेवाले पैसे की ठगी करने के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं. आपके लिए यह जानना आवश्यक हैं कि आप ऐसी ठगी से अपने आप को कैसे सुरक्षित रख सकते हैं.

याद रखनेलायक मुख्य बातें

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंसियल सर्विसेज (एमएमएफएसएल) प्रक्रिया शुल्क/लॉग इन शुल्क के तौर पर नगद नहीं लेती ना ही कंपनी द्वारा इस तरह के व्यवहार को बढ़ावा दिया जाता हैं.
  • एमएमएफएसएल द्वारा ग्राहक को कभी भी किसी निजी खाते में पैसे ट्रान्सफर करने को नहीं कहा जाता.
  • अनजान अन्य पक्षों से आनेवाली लिंक्स अथवा अटैचमेंट खोलते वक्त सावधानी बरतें.
  • किसी अनजान व्यक्ति को अपना फोटो आईडी, पते का प्रमाण अथवा निजी जानकारी ना दें अथवा किसी संदेहास्पद साईट पर वह साझा ना करें.

अगर आपको कोई संदेहास्पद गतिविधि होती दिखें या अगर आप किसी धोखाधड़ी के बारे में सुचना देना चाहते हैं, तो कृपया हमें [email protected] पर लिखें अथवा हमारे टोल-फ्री नंबर पर हमसे संपर्क करे।

अगर आप हमारे नजदीकी शाखा कार्यालय को भेंट देना चाहते हैं तो (हमारे ब्रांच लोकेटर mahindrafinance.com/branch-locator)के माध्यम से नजदीकी शाखा का पता लगाएं)

साथ ही, कृपया ध्यान दें कि हमारी आधिकारिक वेबसाइट www.mahindrafinance.com. हैं। कृपया अन्य नामोंवाली ढोंगी वेबसाइट्स का शिकार ना बनें।

BE(A)WARE आरबीआई लोकपाल द्वारा मूल्यकी की अधि कतम व्यावहारि क


BE(A)WARE आरबीआई लोकपाल द्वारा मूल्यकी अधि कतम व्यावहारि क जानकारी प्रदान करनेके लि ए एक नई पहल है, वि शषे रूप सेउन लोगों को जो वि त्तीय लेनदेन केडि जि टल और इलेक्ट्रॉनि क मोड मेंअनभु वहीन, या ज्यादा अनभु वी नहींहैं। इस पस्तिुस्ति का का उद्देश्य धोखेबाजों द्वारा उन्हेंधोखा देने और उन्हेंगमु राह करनेकेलि ए अपनाए गए तौर-तरीकों केबारेमेंजनता केबीच जागरूकता पदै करना है, साथ ही उन्हेंवि त्तीय लेनदेन करतेसमय बरती जानेवाली सावधानि यों केबारेमेंभी बताना है। यह कि सी की व्यक्ति गत जानकारी, वि शषे रूप सेवि त्तीय जानकारी, हर समय गोपनीय रखने, अज्ञात कॉल / ईमेल / सदंशों सेसावधान रहने, वित्तीय लेनदेन करतेसमय उचि त परि श्रम करनेऔर समय-समय पर सरुक्षि त क्रेडेंशि यल / पासवर्ड बदलनेकी आवश्यकता पर जोर देता है। टाइटल BE(A)WARE - जागरूक रहेंऔर सावधान रहें!

अंग्रेजी में पढ़ें हिंदी में पढ़ें

धोखाधड़ी सलाहकार रिपोर्ट

हमसे संपर्क करें

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड
चौथी मंजिल, महिन्द्रा टावर्स,
डॉ। जी.एम. भोसले मार्ग,
पी.के. कुरने चौक, वर्ली,
मुंबई 400 018.

यहां क्लिक करे आपकी नज़दीकी महिन्द्रा फायनांस शाखा को लोकेट करने के लिए

Calculate Your EMI

  • Diverse loan offerings
  • Less documenation
  • Quick processing
Loan Amount
Tenure In Months
Rate of Interest %
Principal: 75 %
Interest Payable: 25 %

For illustration purpose only

Total Amount Payable

50000