हमारे बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की ऊची दृष्टी एवं विशेषज्ञता द्वारा हम लोगों को उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करके, वयापार करने के लिए हिम्मत प्रदान करते है।
इस मंडल में नौ नामी निदेशक हैं जिन पर हमारी कंपनी की सामान्य देखरेख, नियंत्रण और संचालन की जिम्मेदारी हैं. निदेशक मंडल की प्राथमिक (मुख्य) जिम्मेदारियों में शामिल हैं:
इस बात का ध्यान रखना कि निगमित शासन (कॉर्पोरेट गवर्नेंस) के उच्च मानकों के अनुसार काम और विभिन्न कानूनों का अनुपालन किया जाये
हमारे वित्तीय प्रबंधन का ध्यान रखना और व्यवसाय के विभिन्न पहलुओं को मंजूरी देना / हमारे व्यवसाय में शामिल विभिन्न उताप्दों को मंजूरी देना
हमारी नीतियाँ और प्रक्रियाएं तैयार करना
हमारे प्रदर्शन की जाँच करना और आगे बढ़ने के लिए रणनीति तैयार करना
प्रतिपक्ष (काउंटर पार्टी) और अन्य विवेकपूर्ण (प्रूडेंशियल) जोखिम प्रबंधन सीमाएं स्थापित करना
डॉ. अनिश शाह महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ हैं। वें 2014 में ग्रुप प्रेसिडेंट (स्ट्रेटेजी) के तौर पर महिंद्रा ग्रुप में शामिल हुए और रणनीति से जुड़े सभी उपक्रमों से संबंधित सभी व्यवसायों के साथ मिलकर काम किया, डिजीटाईज़ेशन और डेटा साइंस जैसी क्षमताओं का निर्माण किया, और ग्रुप की कंपनियों में तालमेल बैठाने का काम किया। 2019 में उन्हें उप प्रबंध निदेशक और ग्रुप सीएफओ के तौर पर नियुक्त किया गया, जहां उन्हें सीईओ की भूमिका की ओर बढ़ने की योजना के एक हिस्से के रूप में ग्रुप कॉर्पोरेट ऑफिस के साथ, ऑटो और कृषि क्षेत्रों को छोड़, अन्य सभी व्यवसायों की सम्पूर्ण निगरानी रखने की ज़िम्मेदारी भी दी गईं।
2009-14 तक अनिश जीई कैपिटल इंडिया के प्रेसिडेंट तथा सीईओ रह चुके हैं जहाँ उन्होंने व्यवसाय परिवर्तन का नेतृत्व किया जिसमें एसबीआई कार्ड जॉइंट वेंचर बदलाव शामिल था. जीई में अपने 14 वर्ष के करिअर में उन्होंने जीई कैपिटल के युएस तथा दुनिया-भर के यूनिट्स में कई मुख्य पद संभालें. निदेशक, ग्लोबल मॉर्गेज, के तौर पर वें 33 देशों के लिए व्यवसाय वृद्धि करने और जोखिमों का प्रबंधन करने का काम कर चुके हैं. जीई मॉर्गेज इन्शुरन्स में वरिष्ठ उपाध्यक्ष (सीनियर वाईस प्रेसिडेंट) (मार्केटिंग एंड प्रोडक्ट डेवलपमेंट) के तौर पर उन्होंने वृद्धि के लिए कई कदम उठाये और जीई के एक उप-उत्पाद/ सहायक कंपनी के तौर पर आईपीओ के लिए व्यवसाय तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. जीई में उनके आरंभिक वर्षों में अनिश ने कार्यनीति, ई-कॉमर्स और सेल्स फ़ोर्स इफेक्टिवनेस (बिक्री दल की प्रभावशीलता) का नेतृत्व किया और जीई के अंतर्गत एक डॉट-कॉम व्यवसाय चलाने का अनोखा अनुभव भी उन्हें हासिल हुआ. अनिश को “डिजिटल कॉकपिट” विकसित करने में सिक्स सिग्मा का उत्कृष्ट उपयोग करने के लिए जीई का प्रतिष्ठित लुईस लैटिमर अवार्ड भी प्राप्त हुआ हैं |
जीई के अलावा उन्हें दुनियाभर के विभिन्न व्यवसायों के विविध अनुभव हासिल हैं. उन्होंने बैंक ऑफ़ अमेरिका के युएस डेबिट प्रोडक्ट्स व्यवसाय का नेतृत्व किया, जहाँ उन्होंने एक अनोखा रिवॉर्ड्स प्रोग्राम शुरू किया, पेमेंट टेक्नोलॉजी में अनगिनत उपक्रमों की अगुवाई की और ग्राहक को बेहतर सेवा देने के लिए बैंक की विभिन्न टीमों के साथ मिलकर कार्य किया |
बोस्टन में स्थित बेन एंड कंपनी के कार्यनीति सलाहकार (स्ट्रेटेजी कंसल्टंट) के तौर पर उन्होंने बैंकिंग, ऑइल रिग्स, पेपर, पेंट, स्टीम बॉयलर और चिकित्सा उपकरणों (मेडिकल इक्विपमेंट) जैसे कई उद्योगों में काम किया. उन्होंने अपने काम की शुरुआत सिटीबैंक मुंबई से की जहाँ उन पर सहायक प्रबंधक, व्यापार सेवा (असिस्टेंट मेनेजर, ट्रेड सर्विसेज) के तौर पर बैंक गारंटी और साखपत्र (लेटर्स ऑफ़ क्रेडिट) जारी करने का जिम्मा था |
अनिश ने निगमित प्रशासन (कॉर्पोरेट गवर्नेंस) के क्षेत्र में अपना डाक्टरल थीसिस प्रस्तुत कर कार्नेगी मेलन के टेपर स्कूल ऑफ़ बिज़नस से पीएच.डी. प्राप्त की हैं. उन्हें कार्नेगी मेलन से स्नातकोत्तर उपाधि भी प्राप्त हैं और उनके पास इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, अहमदाबाद से स्नातकोत्तर डिप्लोमा भी हैं. उन्हें कई छात्रवृत्तियां भी प्राप्त हुई हैं जिनमें विलियम लैटिमर मेलन स्कॉलरशिप, आईआईएमए की इंडस्ट्री स्कॉलरशिप, नेशनल टैलेंट सर्च और सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट शामिल हैं |
श्री रमेश अय्यर 30 अप्रैल, 2001 से कंपनी के प्रबंध निदेशक हैं और स्थापना के समय से ही हमारे साथ जुड़े हुए हैं। उन्हें विकास, वित्त और मार्केटिंग से संबंधित मामलों का अच्छा अनुभव है। श्री अय्यर एमएंडएम के ग्रुप एक्सेक्यूटिव बोर्ड, होल्डिंग कंपनी और विभिन्न महिंद्रा ग्रुप कंपनियों के बोर्ड में सदस्य भी हैं। उनहोंने कॉमर्स की बैचलर्स डिग्री और बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री भी प्राप्त की है।
श्री रमेश अय्यर बॉम्बे चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की बैंकिंग और वित्त समिति, कोर कमिटी ऑफ़ फाइनांस इंडस्ट्री डेवलपमेंट कौंसिल(FIDC) और NBFCs ऑफ़ फेडरेशन ऑफ़ इंडियन चैम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) की टास्क फोर्स के सदस्य हैं। वह इंडियन ऑटोमोबाइल मनुफक्चरर्स (SIAM) द्वारा गठित फाइनांस एंड लीसिंग तथा इंश्योरन्स ऑफ़ कौंसिल ऑफ़ इकनोमिक अफेयर्स के सह-अध्यक्ष भी हैं ।
मिस्टर अय्यर ने कई पुरस्कारों और प्रशंसाओं द्वारा अपना एक शानदार कैरियर बनाया है। उन्होंने इंडियन अचीवर्स फोरम द्वारा कॉर्पोरेट लीडरशिप के लिए इंडियन अचीवर्स अवार्ड जीता है। उन्हें इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक स्टडीज, नई दिल्ली द्वारा बिजनेस लीडरशिप अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। उनके नेतृत्व को एम्प्लायर इंस्टिट्यूट, CMO एशिया, उनके स्ट्रैटजिक सहभागी CMO कौंसिल द्वारा 'CEO विथ HR ओरिएंटेशन' अवार्ड से सराहा गया। इस के अतिरिक्त, उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक स्टडीज, नई दिल्ली द्वारा उद्योग रतन पुरस्कार; राष्ट्रीय आर्थिक विकास एवं अनुसंधान परिषद, पुणे द्वारा राष्ट्रीय उद्योग सम्मान पुरस्कार; राष्ट्रीय शिक्षा और मानव संसाधन विकास संगठन, मुंबई द्वारा भारतीय उद्योग रत्न पुरस्कार; भी प्राप्त किया है। और अभी यह समाप्त नहीं हुआ है।
श्री रमेश अय्यर को बिजनेस वर्ल्ड की विशेष रिपोर्ट में “भारत के सबसे 'मूल्यवान' सीईओ” में भी प्रस्तुत किया गया है। वह (आय: रुपये। 1,000 - 3,000 करोड़) की श्रेणी में मिड-साइज्ड कंपनियों की लिस्ट में 65 में से 5 वें स्थान पर है और वो एक साल के प्रदर्शन के आधार पर, 65 में से 6 वें स्थान पर है। कंपनी के पंचवर्षीय प्रदर्शन के आधार पर वह 100 में से 20 वें स्थान पर भी है, वित्तीय क्षेत्र में रैंकिंग के आधार पर 12 में से तीसरे स्थान पर है।
श्री धनंजय इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया के सदस्य हैं और उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से कॉमर्स तथा लॉ की बैचलर्स डिग्री प्राप्त की है। उन्होंने भारत और यूरोप में कॉर्पोरेट और निवेश बैंकिंग में अपने करियर का एक बड़ा हिस्सा बिताया है। वह प्राइवेटबैंकिंग, बैंक ऑफ अमेरिका के उपाध्यक्ष, एक्सेक्यूटिव कमिटी DSP मेरिल लिंच लिमिटेड के मेंबर थे। वर्तमान में, वह भारत और यूरोप दोनों में विभिन्न निगमों के सलाहकार हैं। वह विभिन्न सार्वजनिक और निजी लिमिटेड कंपनियों के बोर्ड में चुने गए हैं। वे विकास परिषद के सदस्य हैं - ऑक्सफोर्ड सेंटर फॉर हिंदू स्टडीज़, ऑक्सफोर्ड, यू.के. और महिंद्रा यूनाइटेड वर्ल्ड कॉलेज की राष्ट्रीय समिति के सदस्य हैं।
श्री चंद्रशेखर भावे ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बैचलर्स डिग्री पूरी करने के बाद 1975 में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में अपना करियर शुरू किया। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों में विभिन्न पदों पर काम किया और परिवार कल्याण और प्रशासन में उत्कृष्टता के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य के लिए महाराष्ट्र सरकार से पुरस्कार भी जीता। फिर उन्होंने भारतीय कैपिटल मार्केट्स के लिए नियामक बुनियादी ढाँचा बनाने में मदद करने हेतु, 1992-1996 तक एक वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक के रूप में सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया (SEBI) में काम किया।
इसके बाद श्री भावे ने 1996 में नेशनल सेक्युरिटीस डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) की स्थापना के लिए आईएएस से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली और 1996 से 2008 तक इसके अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक रहे। श्री भावे 2008 से 2011 तक भारत के कैपिटल मार्केट रेगुलेटर, सेबी के अध्यक्ष थे। इन्ही वक्तों में वह एशिया-पैसिफिक रीजनल कमेटी के चेयरमैन और इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ सिक्योरिटीज कमिशन (IOSCO) की तकनीकी और कार्यकारी समितियों के सदस्य भी थे।
श्री भावे की कई पेशेवर संबद्धताएं हैं:
पब्लिक इंटरेस्ट ओवरसाइट बोर्ड (PIOB), मैड्रिड जो जनहित के नजरिए से इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ अकाउंटेंट्स के स्टैण्डर्ड-सेटिंग निकायों के काम का पर्यवेक्षण करता है, के बोर्ड के सदस्य। सिटी ऑफ़ लंदन एडवाइजरी कौंसिल फॉर इंडिया के सदस्य। ‘IFRS फाउंडेशन, लंदन’ जो अंतर्राष्ट्रीय लेखा मानक बोर्ड की देखरेख करता है, के ट्रस्टी।
सुश्री रमा बीजापुरकर ने विज्ञान (Hons.) में बैचलर्स डिग्री प्राप्त की है और दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस से फिजिक्स में डिग्री प्राप्त की है। वह इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेनेजमेंट, अहमदाबाद से मेनेजमेंट में पोस्ट-ग्रेजुएट डिप्लोमा अर्जित करने के लिए गई, जहाँ वह अब गवर्नर्स बोर्ड की एक सक्रिय सदस्य और विजिटिंग फैकल्टी है। वह एक स्वतंत्र मार्केट स्ट्रेटेजी सलाहकार है और एडवरटाइजिंग, मार्केटिंग और कंसल्टेंसी जैसे उद्योगों में लगभग 30 वर्षों का अनुभव रखती है। वह पहले मैकिन्से एंड कंपनी, एसी नील्सन इंडिया के साथ जुड़ी हुई थीं और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के साथ सलाहकार के रूप में काम कर चुकी हैं। उभरते बाजार और उपभोक्ता से संबंधित मुद्दों पर उनके कई प्रकाशन हैं और उन्होंने विनिंग इन द इंडियन मार्केट - अंडरस्टैंडिंग ऑफ द कंज्यूमर इंडिया’ नाम की किताब लिखी है।
वर्तमान में, सुश्री बीजापुरकर विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों के बोर्डों में एक स्वतंत्र निदेशक हैं।
श्री. मिलिंद सरवटे चार्टर्ड अकाउंटेंट, कॉस्ट अकाउंटेंट, कंपनी सेक्रेटरी, वाणिज्य स्नातक तथा सीआईआई-फुलब्राइट फेलो (कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी, पिट्सबर्ग, संयुक्त राष्ट्र अमरिका) हैं. उनके पास मेरिको तथा गोदरेज जैसे समूहों के साथ वित्त (फाइनेंस), मानव संसाधन (एचआर), रणनीति (स्ट्रेटेजी) और निगमित संचार (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन) के क्षेत्र में काम करने का 35 वर्षों से अधिक समय का अनुभव हैं.
श्री. मिलिंद सरवटे इनक्रिएट वैल्यू एडवाइजर्स एलएलपी के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हैं. उनका मिशन हैं संगठनों और व्यक्तियों के लिए व्यवसाय और सामाजिक मूल्य निर्माण करने का काम आसान बनाना. वें सलाहकार, बोर्ड के सदस्य और निवेशक जैसी विभिन्न भूमिकाओं के माध्यम से अपने मिशन के लिए कार्य करते हैं.
सलाहकार के तौर पर उनकी भूमिका में उपभोक्ता (कंज्यूमर) क्षेत्र तथा सामाजिक उत्तरदायित्व (सोशल रेस्पोंसिबिलिटी) क्षेत्र शामिल हैं.
वें ग्लेनमार्क, माइंडट्री, मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर, मैट्रिमनी.कॉम और हाउस ऑफ़ अनीता डोंगरे जैसे संगठनों में निदेशक रहे हैं.
उनका निवेश-संबंधी कार्यक्षेत्र उपभोक्ता क्षेत्र तथा विशेषज्ञता पर निर्मित निधि/विषयवस्तु, वित्त (फाइनेंस) तथा मानव संसाधन (ह्यूमन रिसोर्सेज) कार्यक्षेत्र हैं.
श्री मिलिंद सरवटे को वर्ष 2011 में आईसीएआई अवार्ड-सीएफओ-एफएमसीजी तथा वर्ष 2012 में सीएनबीसी टीवी-18 सीएफओ अवार्ड-एफएमसीजी एंड रिटेल प्राप्त हुए हैं. उनको वर्ष 2013 में सीएफओ इंडिया के हॉल ऑफ़ फेम में भी शामिल किया गया था.
वर्तमान में अमित राजे महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंसियल सर्विसेज लिमिटेड में पूर्णकालीन निदेशक हैं और “चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डिजिटल फाइनैन्स- डिजिटल बिज़नस यूनिट” का पद संभल रहे हैं। अमित जुलाई 2020, में एग्ज़ेक्यूटिव वाईस प्रेसिडेंट – पार्टनरशिप्स एंड अलायन्सेस के तौर पर महिंद्रा ग्रुप में शामिल हुए और उन पर एमएंडए तथा इन्वेस्टर रिलेशनशिप्स का ज़िम्मा था। महिंद्रा ग्रुप में शामिल होने से पहले, अमित गोल्डमैन सैक्स के प्रिंसिपल इन्वेस्टिंग एरिया में प्रबंध निदेशक थे। वें नोवेलटेक फीड्स प्राइवेट लिमिटेड, गुड होस्ट स्पेसेस प्राइवेट लिमिटेड तथा ग्लोबल कंज्यूमर प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के बोर्डस् पर गोल्डमैन सैक्स के मनोनीत निदेशक भी रह चुके हैं। श्री अमित राजे को कॉर्पोरेट फाइनैन्स, मर्जर्स एंड ऐक्विज़िशन्स, तथा प्राइवेट इक्विटी में कुल मिलाकर २० वर्ष से भी अधिक अनुभव प्राप्त हैं। गोल्डमैन सैक्स से पहले, श्री अमित राजे, कोटक महिंद्रा बैंक की वैकल्पिक परिसंपत्ति शाखा (आल्टरनेट एसेट आर्म) कोटक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड तथा डेलोईट एंड कं। की ट्रांजेक्शन एडवाइजरी सर्विसेज में काम कर चुके हैं। श्री अमित राजे मुंबई विश्वविद्यालय से अधिस्नातक हैं और लंडन बिज़नस स्कूल से फाइनैन्स एंड प्राइवेट इक्विटी में स्पेशलाइजेशन के साथ एमबीए किया है।
डॉ. रेबेका न्युजेंट स्टेटिस्टिक्स एंड डेटा साइंस की स्टीफन ई. एंड जॉयसी फ़िनबर्ग प्रोफ़ेसर, कार्नेगी मेलन स्टेटिस्टिक्स एंड डेटा साइंस डिपार्टमेंट की डिपार्टमेंट हेड तथा ब्लॉक सेंटर फॉर टेक्नोलॉजी एंड सोसाइटी की संबद्ध फैकल्टी मेम्बर हैं. उन्हें स्टेटिस्टिक्स एंड डेटा साइंस कंसल्टिंग, अनुसंधान, अनुप्रयोग, शिक्षा, तथा प्रशासन में विश्वविद्यालयस्तर की शिक्षा का 15 वर्षों से भी अधिक अनुभव प्राप्त है। डॉ. न्युजेंट इम्प्रूविंग डिफेन्स एक्वीजीशन वर्कफोर्स कैपेबिलिटी इन डेटा यूज़ पर नेशनल अकैडमी ऑफ़ साइंसेज, इंजीनियरिंग, एंड मेडिसिन स्टडी की सह-अध्यक्ष हैं और उन्होंने हाल ही एनएएसईएम के अध्ययन एनविज़निंग द डेटा साइंस डिसिप्लिन: द अंडरग्रेजुएट पर्सपेक्टिव पर काम किया है।
वें व्यवसायों के वर्तमान चुनौतियों के लिए डेटा साइंस समाधान विकसित कर उन्हें लागू करने के लिए उद्यमों तथा सरकारी संगठनों के साथ साझेदारी करनेवाली अनुभवात्मक अधिगम पहल स्टेटिस्टिक्स एंड डेटा साइंस कॉर्पोरेट कैप्स्टोन प्रोग्राम की संस्थापक निदेशक हैं और वित्त, मार्केटिंग, स्वास्थ्य व्यवस्था, तथा शिक्षा प्रौद्योगिकी में दुनिया भर के उद्यमों के साथ परामर्श करती रहती हैं। डॉ. न्युजेंट क्लस्टरिंग एंड क्लासिफिकेशन मेथडॉलॉजी में बड़े पैमाने पर काम कर चुकी हैं, जिसमें उन्होंने अधिकतर हाई-डायमेंशनल, बिग डेटा प्रॉब्लम तथा रिकॉर्ड लिंकेज एप्लीकेशन पर ध्यान केन्द्रित किया है और वें इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ़ क्लासिफिकेशन सोसाइटीज की प्रेसिडेंट (2022 के लिए) सहित संबंधित अग्रणी पदों पर काम कर चुकी हैं। उनके वर्तमान अनुसंधान का केंद्रबिंदु इंटरैक्टिव डेटा एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म विकसित करना तथा उन्हें लागू करना है जो डेटा पर आधारित फैसले लेने को बढ़ावा देते हैं और जिसमें अनुकूली निर्देशों (एडाप्टिव इंस्ट्रक्शन्स) को तथा डेटा साइंस का एक विज्ञान के तौर पर अध्ययन करने को शामिल हैं।
वें कई राष्ट्रीय और विश्वविद्यालय अध्यापन अवार्ड भी जीत चुकी हैं जिनमें इनोवेशन इन स्टेटिस्टिक्स एजुकेशन के लिये अमेरिकन स्टैटिस्टिकल एसोसिएशन वालर अवार्ड भी शामिल है और स्प्रिन्गर टेक्स्ट्स इन स्टेटिस्टिक्स की सह-संपादक के तौर पर भी काम करती हैं।
उन्हें वाशिंगटन विश्वविद्यालय से स्टेटिस्टिक्स में पीएच.डी. किया है और स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से स्टेटिस्टिक्स में एम.एस. कर चुकी हैं, और उन्होंने राइस विश्वविद्यालय से मैथमेटिक्स, स्टेटिस्टिक्स और स्पेनिश में बी.ए. किया हैं।
1 नवम्बर, 2020, से श्री अमित सिन्हा मूल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (“एमएंडएम”) द्वारा प्रेसिडेंट, ग्रुप स्ट्रेटेजी नियुक्त किया गया है। श्री अमित सिन्हा ग्रुप स्ट्रेटेजी ऑफिस के प्रमुख हैं एवं कम, मध्यम और लंबे समय के दौरान वृद्धि के लिए ग्रुप के सम्पूर्ण बिज़नस पोर्टफोलियो के साथ काम करते हैं। वें अंतर्राष्ट्रीय कौंसिल का भी काम देख्त्ते हैं और दोनों अमरीका, एशिया पैसिफिक, और अफ्रीका के अंतर्राष्ट्रीय तालमेल के काम का समन्वय करने में मदद करते हैं। उनके पोर्टफोलियो में जोखिम तथा अर्थशास्त्रीय कार्य भी शामिल हैं। वें ग्रुप कॉर्पोरेट ऑफिस लीडरशिप टीम का हिस्सा हैं।
एमएंडएम में शामिल होने से पहले, श्री अमित सिन्हा, बेन एंड कंपनी में वरिष्ठ पार्टनर तथा निदेशक रह चुके हैं। बेन में उनके 18 वर्षों के दौरान उन्होंने बड़े पैमाने पर, कई देशों की स्ट्रेटेजी, संगठन, डिजिटल, तथा प्रदर्शन सुधार प्रोजेक्ट्स का काम संभाला। उन्होंने समूची अमरीका तथा भारत में अग्रणी प्राइवेट इक्विटी फंड्स के लिए कई सम्यक उद्यम और सम्पूर्ण क्षमतावाले पोर्टफोलियो स्ट्रेटेजी प्रोजेक्ट्स (बाईआउट के बाद) का भी काम संभाला। श्री अमित सिन्हा ने अपने करिअर की शुरुआत टाटा मोटर्स के साथ की और उन्होंने आईगेट पटनी (अब केपजेमिनी) के लिए भारत, सिंगापुर और अमरीका में टेक्नोलॉजी लीडरशिप में काम किया।
श्री अमित सिन्हा के पास दि व्हार्टन स्कूल, यूनिवर्सिटी ऑफ़ पेन्सिल्वेनिया से फाइनैन्स एंड स्ट्रेटेजी में दोहरी एमबीए की डिग्री प्राप्त हैं और वहां वें पामर स्कॉलर रह चुके हैं एवं उन्हें सिबेल स्कॉलरशिप भी मिल चुकी हैं। उनके पास बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, रांची, से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स) की डिग्री हैं। श्री अमित सिन्हा अनंता ऐस्पन के इंडिया लीडरशिप फेलोशिप प्रोग्राम के हिस्से के तौर पर अनंता ऐस्पन फेलो भी हैं।
श्री रमेश अय्यर 30 अप्रैल, 2001 से कंपनी के प्रबंध निदेशक हैं और स्थापना के समय से ही हमारे साथ जुड़े हुए हैं। उन्हें विकास, वित्त और मार्केटिंग से संबंधित मामलों का अच्छा अनुभव है। श्री अय्यर एमएंडएम के ग्रुप एक्सेक्यूटिव बोर्ड, होल्डिंग कंपनी और विभिन्न महिंद्रा ग्रुप कंपनियों के बोर्ड में सदस्य भी हैं। उनहोंने कॉमर्स की बैचलर्स डिग्री और बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री भी प्राप्त की है।
श्री रमेश अय्यर बॉम्बे चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की बैंकिंग और वित्त समिति, कोर कमिटी ऑफ़ फाइनांस इंडस्ट्री डेवलपमेंट कौंसिल(FIDC) और NBFCs ऑफ़ फेडरेशन ऑफ़ इंडियन चैम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (FICCI) की टास्क फोर्स के सदस्य हैं। वह इंडियन ऑटोमोबाइल मनुफक्चरर्स (SIAM) द्वारा गठित फाइनांस एंड लीसिंग तथा इंश्योरन्स ऑफ़ कौंसिल ऑफ़ इकनोमिक अफेयर्स के सह-अध्यक्ष भी हैं ।
मिस्टर अय्यर ने कई पुरस्कारों और प्रशंसाओं द्वारा अपना एक शानदार कैरियर बनाया है। उन्होंने इंडियन अचीवर्स फोरम द्वारा कॉर्पोरेट लीडरशिप के लिए इंडियन अचीवर्स अवार्ड जीता है। उन्हें इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक स्टडीज, नई दिल्ली द्वारा बिजनेस लीडरशिप अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। उनके नेतृत्व को एम्प्लायर इंस्टिट्यूट, CMO एशिया, उनके स्ट्रैटजिक सहभागी CMO कौंसिल द्वारा 'CEO विथ HR ओरिएंटेशन' अवार्ड से सराहा गया। इस के अतिरिक्त, उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक स्टडीज, नई दिल्ली द्वारा उद्योग रतन पुरस्कार; राष्ट्रीय आर्थिक विकास एवं अनुसंधान परिषद, पुणे द्वारा राष्ट्रीय उद्योग सम्मान पुरस्कार; राष्ट्रीय शिक्षा और मानव संसाधन विकास संगठन, मुंबई द्वारा भारतीय उद्योग रत्न पुरस्कार; भी प्राप्त किया है। और अभी यह समाप्त नहीं हुआ है।
श्री रमेश अय्यर को बिजनेस वर्ल्ड की विशेष रिपोर्ट में “भारत के सबसे 'मूल्यवान' सीईओ” में भी प्रस्तुत किया गया है। वह (आय: रुपये। 1,000 - 3,000 करोड़) की श्रेणी में मिड-साइज्ड कंपनियों की लिस्ट में 65 में से 5 वें स्थान पर है और वो एक साल के प्रदर्शन के आधार पर, 65 में से 6 वें स्थान पर है। कंपनी के पंचवर्षीय प्रदर्शन के आधार पर वह 100 में से 20 वें स्थान पर भी है, वित्तीय क्षेत्र में रैंकिंग के आधार पर 12 में से तीसरे स्थान पर है।
वर्तमान में अमित राजे महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंसियल सर्विसेज लिमिटेड में पूर्णकालीन निदेशक हैं और “चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डिजिटल फाइनैन्स- डिजिटल बिज़नस यूनिट” का पद संभल रहे हैं। अमित जुलाई 2020, में एग्ज़ेक्यूटिव वाईस प्रेसिडेंट – पार्टनरशिप्स एंड अलायन्सेस के तौर पर महिंद्रा ग्रुप में शामिल हुए और उन पर एमएंडए तथा इन्वेस्टर रिलेशनशिप्स का ज़िम्मा था। महिंद्रा ग्रुप में शामिल होने से पहले, अमित गोल्डमैन सैक्स के प्रिंसिपल इन्वेस्टिंग एरिया में प्रबंध निदेशक थे। वें नोवेलटेक फीड्स प्राइवेट लिमिटेड, गुड होस्ट स्पेसेस प्राइवेट लिमिटेड तथा ग्लोबल कंज्यूमर प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के बोर्डस् पर गोल्डमैन सैक्स के मनोनीत निदेशक भी रह चुके हैं। श्री अमित राजे को कॉर्पोरेट फाइनैन्स, मर्जर्स एंड ऐक्विज़िशन्स, तथा प्राइवेट इक्विटी में कुल मिलाकर २० वर्ष से भी अधिक अनुभव प्राप्त हैं। गोल्डमैन सैक्स से पहले, श्री अमित राजे, कोटक महिंद्रा बैंक की वैकल्पिक परिसंपत्ति शाखा (आल्टरनेट एसेट आर्म) कोटक इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड तथा डेलोईट एंड कं। की ट्रांजेक्शन एडवाइजरी सर्विसेज में काम कर चुके हैं। श्री अमित राजे मुंबई विश्वविद्यालय से अधिस्नातक हैं और लंडन बिज़नस स्कूल से फाइनैन्स एंड प्राइवेट इक्विटी में स्पेशलाइजेशन के साथ एमबीए किया है।
विवेक ने बॉम्बे विश्वविद्यालय से चार्टर्ड अकाउंटेंट (१९९४), कॉस्ट अकाउंटेंट (१९९३) तथा बी.कॉम. (१९९१) किया हैं. उन्होंने पी एंड जी, सीमेन्स इन्फोर्मेशन सिस्टम्स तथा आईसीआईसीआई में अपने कार्यकाल के दौरान उपभोक्ता वस्तुएं, आईटी कंसल्टिंग तथा प्रोजेक्ट फाइनेंस जैसे विभिन्न क्षेत्रों का २५ वर्षों से भी अधिक, गाढ़ा अनुभव प्राप्त किया हैं.
महिन्द्रा फाइनेंस में शामिल होने से पहले, लगभग २० वर्षों तक, वें मैरिको लिमिटेड के साथ थे, जो एक सूचीबद्ध एफएमसीजी कंपनी हैं. उनकी पिछली भूमिका यानि मैरिको के ग्रुप सीएफओ के तौर पर उन्होंने बिज़नस फाइनेंस तथा कमर्शियल, ट्रेज़री तथा इन्शुरन्स, इन्वेस्टर रिलेशन्स, इंटरनल ऑडिट तथा गवर्नेंस, रिस्क एंड कंप्लायंस (जीआरसी), एकाउंटिंग एंड पेरोल, टैक्सेशन तथा एमएंडए आदि जैसी विभिन्न जिम्मेदारियां सफलतापूर्वक संभाली हैं.
विवेक फिकी (FICCI) की कॉर्पोरेट फाइनेंस कमिटी के सदस्य के तौर पर काम कर चुके हैं. वर्तमान में वें फिकी के सीएफओ कॉन्क्लेव के सदस्य हैं.
श्री अनुज मेहरा महिंद्रा रूरल हाउसिंग फाइनांस लिमिटेड (MRHFL) के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं, जो रूरल हाउसिंग फाइनांस के व्यवसाय में है। फंक्शनल क्षेत्रों में अच्छे अनुभव के साथ और वित्तीय सेवा क्षेत्र में 16 से अधिक वर्षों के अनुभव के साथ, श्री मेहरा ने महिंद्रा रूरल हाउसिंग फाइनांस लिमिटेड के साथ 2007 में चीफ एक्सेक्युटिव ऑफिसर के रूप में अपना सफ़र शुरू किया।
दिल्ली विश्वविद्यालय से बी.ए. Hons. (Economics) रखते हुए श्री मेहरा ने 1982 में अहमदाबाद में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट से पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की। उन्होंने कुछ समय के लिए लक्मे लिमिटेड के फार्मास्युटिकल डिवीजन के अखिल भारतीय सेल्स मैनेजर के रूप में कार्यभार संभालने के लगभग 7 साल पहले लक्मे लिमिटेड (सेल्स एंड मैनेजमेंट में) के साथ अपना करियर शुरू किया। उन्होंने तब फायनन्शियल सर्विसेज क्षेत्र में प्रवेश किया, जब वे आईटीसी क्लासिक फाइनांस लिमिटेड में शामिल हो गए, जहाँ कंपनी के साथ अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने रीजनल मैनेजर, जनरल मैनेजर (पश्चिम) और असिस्टेंट वाईस-प्रेसिडेंट के रूप में काम किया। उन्होंने 20थ सेंचुरी फायनांस कारपोरेशन में वाईस-प्रेसिडेंट के रूप में भी काम किया है, और सेंचुरियन बैंक लिमिटेड में, जहाँ उन्होंने सफलतापूर्वक विभिन्न चुनौतीपूर्ण कार्य जिम्मेदारियों को संभाला। इसके बाद वह महिंद्रा गेस्को डेवलपर्स लिमिटेड में शामिल हो गए जहाँ उन्होंने अपने मार्केटिंग पोर्टफोलियो को संभाला।
श्री आशुतोष बिश्नोई को भारत में उपभोक्ता विपणन एवं वित्तीय सेवा व्यवसायों के क्षेत्र में 36 साल से अधिक अनुभव प्राप्त हैं| म्यूचुअल फंड व्यवसाय में उन्होंने निभाई वरिष्ठ भूमिकाओं में डीएसपी मेरिल लिंच एसेट मैनेजमेंट लि. के मुख्य विपणन अधिकारी, जेएम म्यूचुअल फंड के अध्यक्ष तथा सीईओ, युटीआई म्यूचुअल फंड के कार्यकारी निदेशक तथा एलएंड टी म्यूचुअल फंड के कार्यरत सीईओ आदि शामिल हैं| उपभोक्ता विपणन में उनके कार्यकाल में जे.वाल्टर थॉम्प्सन इंडिया में ब्रांड प्लानिंग डायरेक्टर एंड हेड ऑफ़ बिज़नस डेवलपमेंट तथा भारत में रीडर्स डाइजेस्ट मैगज़ीन एवं किताबों के प्रकाशक के तौर पर उनका काम उल्लेखनीय रहा है|
श्री आशुतोष बिश्नोई संसाधन व्यक्तियों के मनोनयन के लिए गठित एनआईएसएम समिति के सदस्य तथा निरंतर शिक्षा के लिए गठित एनआईएसएम समिति के सदस्य हैं| उन्होंने सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ़ बिज़नस मैनेजमेंट, पुणे से अपनी एमबीए की पढाई तथा हार्वर्ड बिज़नस स्कूल, बोस्टन से महिन्द्रा यूनिवर्स प्रोग्राम की पढाई की हैं| श्री बिश्नोई भूतपूर्व इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ कैपिटल मार्केट्स में अतिथि प्राध्यापक रहे हैं और नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ सिक्योरिटीज मार्केट की स्थापना में उनका गहरा योगदान रहा हैं| वें म्यूचुअल फंड्स के संघ एएमएफआई के बोर्ड के सदस्य, साथ ही निवेशक जागरूकता के लिए गठित उनकी समिति के सदस्य हैं|
श्री रजनीश अग्रवाल लखनऊ विश्वविद्यालय से साइंस में ग्रेजुएट हैं और मुंबई विश्वविद्यालय से मनेजमेंट स्टडीज में मास्टर की डिग्री प्राप्त की है। वह स्टीयरिंग कमिटी के सदस्य और महिंद्रा बिजनेस एंड कंसल्टिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में डायरेक्टर भी हैं।
उन्हें रिटेल क्रेडिट ऑटो लोन, एसेट रिस्क मैनेजमेंट, रूरल मैनेजमेंट, बिजनेस एंड प्रोडक्ट डेवलपमेंट, चैनल और रिलेशनशिप मैनेजमेंट के साथ-साथ पीपल मैनेजमेंट का 21 साल का अनुभव है।
उन्होंने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट - बैंगलोर और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट - कलकत्ता जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से जनरल मैनेजमेंट और बिजनेस लीडरशिप में शॉर्ट टर्म कोर्स किया है।
श्री बालाजी एक मनेजमेंट प्रोफेशनल हैं, जिनहें स्ट्रेटेजी, मार्केटिंग और सेल्स में 20 वर्षों का अनुभव है। श्री बालाजी 2008 से कंपनी से जुड़े हुए हैं और उन्होंने विभिन्न चुनौतीपूर्ण प्रोजेक्ट्स का नेतृत्व किया है।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास से बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B.Tech) की डिग्री हासिल करते हुए, श्री बालाजी ने मार्केटिंग और फाइनेंस में विशेषज्ञता प्राप्त कर भारतीय इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, कलकत्ता से पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की।
इससे पहले, श्री बालाजी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड में जनरल मेनेजर - कॉर्पोरेट स्ट्रेटेजी थे। उन्होंने नेस्ले के साथ ब्रांड फ्रेंचाइज़ मैनेजर और एग्रो टेक फूड्स में वरिष्ठ ब्रांड मेनेजर के रूप में भी काम किया है।
मोहित ग्रुप के व्यवसायों के साथ नज़दीकी से काम करते हुए तथा नई एवं उभरती तकनीकियों का उपयोग करते हुए नए व्यवसाय मॉडल्स बनाने एवं विविध कंपनियों में ग्राहकों को आनेवाले अनुभवों में पूरी तरह बदलाव करते हुए ग्रुप के महत्वाकांक्षी तकनिकी कायापलट कार्यक्रम को आगे ले जाने के लिए ज़िम्मेदार हैं.
मोहित अक्टूबर २०२० में महिंद्रा ग्रुप में आएं, जिससे पहले वे डीबीएस बैंक में थे जहाँ वे तकनिकी अनुकूलन तथा हैदराबाद में एशिया हब के प्रमुख थे, जो कि बैंक का सिंगापुर के बाहर पहला तकनिकी विकास केंद्र हैं. वे मोबाइल, डेटा, एआई एवं क्लाउड जैसे अन्य गहरे इंजीनियरिंग तथा तकनिकी क्षेत्रों में तकनिकी नवप्रवर्तन पर ध्यान केन्द्रित करते हुए डिजिटल बैंकिंग क्षमताओं के विकास के अग्रणी रहे हैं.
मोहित को तकनिकी तथा संचालन का ३० वर्षों का अनुभव हैं जिसमें पिछले १७ वर्ष का अनुभव बैंकिंग तथा वित्तीय सेवा जगत का रहा हैं.
डीबीएस में शामिल होने से पहले वे बैंक ऑफ़ अमेरिका के समूचे विश्वभर के बिज़नस सर्विस सेंटर्स के मुख्य तकनिकी अधिकारी रहे हैं और उससे पूर्व वे एम्फेसिस के सीआईओ रहे हैं.
मोहित एक इलेक्ट्रॉनिक्स इंजिनीअर हैं और उन्होंने कॉर्नेल तथा जॉर्जिया टेक से ऐडव्हान्स्ड मैनेजमेंट तथा व्यावसायिक डिग्रियां प्राप्त की हैं.
श्री वेदनारायण शेषाद्री महिंद्रा इंश्योरेंस ब्रोकर्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं प्रधान ऑफिसर हैं, जो महिंद्रा फाइनेंस की इंश्योरेंस ब्रोकिंग की सहायक कंपनी है। महिंद्रा इंश्योरेंस ब्रोकर्स लिमिटेड के साथ जुड़ने से पहले श्री वेदनारायण शेषाद्री चोलामंडलम एमएस जनरल इंश्योरेंस कं. लि. के प्रेसिडेंट एवं सीओओ थे।
कुल 28 वर्षों के अनुभव के साथ वेदनारायण एक व्यवस्थापन पेशेवर हैं जिसमें से 18 वर्ष का उनका कार्यकाल बीएफएसआई क्षेत्र में रहा है, जहाँ उन्होंने रिटेल बैंकिंग, लाइफ, और नॉन-लाइफ इंश्योरेंस में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।
आयशर मोटर्स लिमिटेड में ऑटोमोटिव सेल्स में उन्होंने करियर की शुरुआत की, इसके बाद साल 2003 में आईसीआईसीआई बैंक से जुड़ने के पहले उन्होंने बल्लारपुर इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड (बीआईएलटी) में बिज़नेस डेवलपमेंट और आंतरिक परामर्श भूमिकाओं में काम किया। रिटेल बैंक में उन्होंने रिटेल देयता और आस्तियों दोनों में विभिन्न भूमिकाओं में काम किया और बंधक व्यापार के लिए उत्पाद विकास और क्रॉस सेलिंग में प्रमुख की भूमिका निभाई।
साल 2007 में वे टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस कंपनी से जुड़े और रणनीतिक नियोजन, भागीदारी अधिग्रहण में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई और टाटा एआईए लाइफ के पूर्वी क्षेत्र के प्रमुख के तौर पर कार्य किया। वेदनारायण साल 2012 में मुरुगप्पा ग्रुप की नॉनलाइफ (इंश्योरेंस) कंपनी चोला एमएस जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर के रुप में जुड़े। चोला एमएस में उनके 8 वर्षों के कार्यकाल में उन्होंने एक सशक्त रिटेल फ्रैंचाइज का निर्माण किया और साल 2020 में प्रेसिडेंट और सीओओ के तौर पर ज़िम्मेदारी संभालने से पहले उन्होंने हेल्थ इंश्योरेंस एसबीयु के गठन सहित विभिन्न भूमिकाएं निभाई।
पेशे से इंजीनियर वेदनारायण ने एमडीआई-गुड़गांव से पीजीडीएम किया है और इसके साथ ही आयएनएसइएडी (INSEAD) फ्रांस, से एडवांस्ड मैनेजमेंट प्रोग्राम (एएमपी) भी पूरा किया है।
अतुल, एक इंजिनियर हैं जो कि अब एचआर प्रोफेशनल बन चुके हैं, उनमें लोगों की अगुवाई करने का हुनर है और व्यवसायों तथा एचआर का 28 वर्षों से अधिक अनुभव प्राप्त है। इस विस्तृत अनुभव में रणनीतिक सोच और सर्वोत्तम तरीके से काम कर परिणाम पाने का बढ़िया मिश्रण है।
एचआर में अपने 19 वर्षों के दौरान, उन्होंने महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) में विभिन्न व्यवसायों के लिए एचआर की भूमिका निभाई। इसमें ऑटोमोबाइल, ट्रक और बसें, ट्रैक्टर, डीजी सेट, निर्माण उपकरण और कृषि व्यवसाय शामिल है। उन्होंने अपने इस सफ़र में रणनीतिक और परिवर्तनकारी एचआर प्रबंधन, संगठन डिजाईन, परिवर्तन प्रबंधन, प्रतिभा प्रबंधन, ओडी, क्षमता निर्माण, कर्मचारियों कर्मचारियों को काम पर लगाना, एच आर साझा सेवाएँ, तथा पीएमएस आदि जिम्मेदारियां निभाई है।
फिलहाल वें देशभर में २०००० से अधिक कर्मचारियोंवाले महिंद्रा एंड महिंदा फाइनेंसियल सर्विसेज लि. के एचआर तथा एडमिन के उपाध्यक्ष हैं।
वें महिंद्रा ग्रुप के फाइनेंसियल सर्विस सेक्टर की स्टीयरिंग समिति के सदस्य हैं।
उन्हें इंटरनेशनल कोच फेडरेशन द्वारा प्रमाणित एक प्रोफेशनल सर्टिफाइड कोच (पीसीसी) हैं और एमबीटीआई का प्रमाणन भी प्राप्त है।
उन्हें लोगों को प्रशिक्षित करना और उन्हें आगे बढ़ने में सहायता करना बेहद पसंद है।
Ruzbeh is the President – Group Human Resources & Communications since April 2020. He is also responsible for Corporate Social Responsibility and Corporate Services. He is a member of Mahindra’s Group Executive Board.
Ruzbeh joined the Mahindra Group in 2007, as Executive Vice President – Corporate Strategy, heading the Group's Strategy function. He became the Chief Brand Officer of the Group. During that time he spearheaded Mahindra's entry into racing and led the development of the Group's brand position and core purpose, 'Rise'. He then moved to head International Operations for the Automotive and Farm Equipment Sectors of M&M. Subsequentially he led Group Corporate Brand, PR and Communications, Ethics as well as Mahindra’s Racing team.
Ruzbeh joined the Mahindra Group in 2007, as Executive Vice President – Corporate Strategy, heading the Group's Strategy function. He became the Chief Brand Officer of the Group. During that time he spearheaded Mahindra's entry into racing and led the development of the Group's brand position and core purpose, 'Rise'. He then moved to head International Operations for the Automotive and Farm Equipment Sectors of M&M. Subsequentially he led Group Corporate Brand, PR and Communications, Ethics as well as Mahindra’s Racing team.
Post his Master's degree, Ruzbeh worked with Hindustan Lever and Unilever for close to 22 years, across geographies, in marketing, customer management and general management. This included stints as Marketing Manager – Home and Personal Care (with Unilever Central Asia), Regional Manager – Western India (with Hindustan Lever), Vice President – Customer Development (with Unilever’s Africa Regional Group), and Customer Development Director on the Board of Unilever Maghreb.
Email: [email protected]
Toll free number: 1800 233 1234(सोमवार-रविवार, सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक)
(Except National Holidays)
WhatsApp number: 7066331234
यहां क्लिक करे आपकी नज़दीकी महिन्द्रा फायनांस शाखा को लोकेट करने के लिए
For illustration purpose only
Total Amount Payable
50000
This document has been prepared on the basis of publicly available information, internally developed data and other sources believed to be reliable. Mahindra & Mahindra Financial Services Ltd, ('MMFSL') does not warrant its completeness and accuracy. Whilst we are not soliciting any action based upon this information, all care has been taken to ensure that the facts are accurate and opinions given are fair and reasonable. This information is not intended as an offer or solicitation for the purchase or sale of any financial instrument receipt of this information should rely on their own investigations and take their own professional advice. Neither MMFSL nor any of its employees shall be liable for any direct, indirect, special, incidental, consequential, punitive or exemplary damages, including lost profits arising in any way from the information contained in this material.
MMFSL and its affiliates, officers, directors, and employees, including people involved in the preparation or issuance of this material, may vary from time to time, have long or short positions in, and buy or sell the securities thereof, of the company mentioned herein. MMFSL may at any time solicit or provide, credit, advisory or other services to the issuer of any security referred to herein. Accordingly, information may be available to MMFSL, which is not reflected in this material, and MMFSL may have acted upon or used the information prim to, or immediately following its publication.
Your form has been submitted successfully.
Our representative will get in touch with you shortly.